Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

मनोज बाजपेई ने अपनी द फैमिली मैन 3 वेब सीरीज की इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी जानकारी

मनोज बाजपेई ने इंस्टाग्राम पर 2025 में आने वाली अपनी वेब सीरीज 3 को लेकर जानकारी फैंस के साथ शेयर की। मनोज सर वैसे तो फिलहाल अपनी हाल ही में आई फिल्म डिस्पैच के प्रमोशन में व्यस्त थे। लेकिन इसी बीच द फैमिली मैन सीजन 3 के बारे में अच्छी खबर सुनाई मनोज बाजपेई ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बताया कि कुछ दिन पहले द फैमिली मैन 3 की शूटिंग हमने पूरी कर ली है।

इसे भी पढ़ें:- Squid Game Season 2 Review: साउथ कोरिया की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज अपना सीजन 2 लेकर आ चुकी है

कब तक आ सकती है सीरीज 3 द फैमिली मैन

राज निधि मुर और कृष्णा डीके ने इस वेब सीरीज का निर्माण किया है। साल 2024 के शुरुआत में राज और डीके वह मनोज सर ने बताया था कि जून जुलाई 2024 तक सीजन 3 लॉन्च हो सकता है लेकिन फैंस को ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।

जगदीप अहलावत आ सकते हैं नजर

खबरें यह भी आ रही है कि द फैमिली मैन सीजन 3 में मनोज बाजपेई के साथ जगदीप अहलावत भी नजर आ सकते हैं। यह जानकारी फिल्म निर्माता द्वारा अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। जगदीप इससे पहले आई उनकी वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:- Fateh Trailer: सोनू सूद का खतरनाक एक्शन ‘Animal’ को भी देगा कड़ी टक्कर, सोनू सूद दिखेंगे सबसे दमदार अवतार में

क्या फैंस का फिर से दिल जीत पाएगी द फैमिली मैन सीजन 3

इसके विपरीत 2019 में द फैमिली मैन का सीजन वन फैंस ने खूब पसंद किया था। मनोज बाजपेई की दमदार एक्टिंग और राज और डीके के शानदार निर्देशन ने इस खास बना दिया। 2021 में द फैमिली मैन सीजन 2 रिलीज हुआ था जिसमें समांथा प्रभु ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए थे।

अब सभी फैंस इसी इंतजार में हैं उन्हें यह सीरीज कब तक देखने को मिलेगी और क्या इसकी स्टोरी पहले आए सीजन वन और तू से बेहतर होगी या नहीं।

इसे भी पढ़ें:- Bhool bhulaiyaa 3 ott released: सिनेमाघरों में यह फिल्म मिस कर चुके हैं, तो अब घर बैठे देखने का शानदार मौका

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon