Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

हीरो छोड़िए, ये पांच हिरोइनें इस साल काटेंगी बवाल, फिल्म का हो रहा बेसब्री से इंतजार

2025 साल का आगमन हो चुका है ऐसे में बॉलीवुड में पांच ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं।  साल 2024 में आलिया भट्ट, शरवरी वाघ, कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसी अभिनेत्री ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया ऐसे में 2025 में भी इनके फिल्में आने वाली है जिसके बारे में पूरा विवरण आर्टिकल में देंगे –

आलिया भट्ट

इस सूची में सबसे पहला नाम आलिया भट्ट का है 2024 का साल आलिया के लिए उतना अच्छा नहीं रहा था।

परंतु 2025 में  आलिया एल्फा के साथ वापसी करने वाली है‘Alpha’, YRF के स्पाई युनिवर्स का हिस्सा है ऐसे में आलिया इस फिल्म में भी जबरदस्त एक्शन करती दिखाई देंगीं।

इसे भी पढ़ें:- 2024 में घर बैठकर मक्खी मारते रहे ये सेलेब्स, फ्लॉप होने के डर से एक भी मूवी नहीं की रिलीज बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह-ऐश्वर्या

शरवरी वाघ

शरवरी वाघ  ने काफी कम वक्त में बॉलीवुड में अपना एक अलग पहचान बना लिया हैं। पिछले साल यानी 2024 में तीन फिल्में . इसमें Munjiya, Maharaj और Veda मैं जबरदस्त काम किया था सभी लोगों ने उनकी तारीफ भी की थी  साल 2025 में भी शरवरी हमें आलिया भट्ट के साथ दमदार एक्शन करती दिखाई देंगी. शरवरी, YRF स्पाई युनिवर्स की आने वाली फिल्म Alpha में नजर आने वाली हैं।

रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंडाना का 2024 काफी सफल साबित हुआ है उनके ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ऐसे में 2025 में  Chhaava, Sikander और The Girlfriend  फिल्म में काम करते हुए दिखाई पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें:- Fateh Trailer: सोनू सूद का खतरनाक एक्शन ‘Animal’ को भी देगा कड़ी टक्कर, सोनू सूद दिखेंगे सबसे दमदार अवतार में

 

कियारा आडवाणी

2023 में कार्तिक आर्यन के साथ इनकी एक फिल्म प्रेम सत्य कथा रिलीज़ हुई थी जिसमें लोगों ने उनके किरदार को काफी पसंद किया था। 2025 में तीन फिल्में लाइन में हैं जिनमें Game changer, Toxic और War 2, शामिल हैं।

तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी को एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर के साथ देखा गया था। 2024 में तीन फिल्में कीं जिसमें Vicki Vidya Ka Wo Wala Video, Bad Newzz और Bhool Bhulaiyaa 3 शामिल है। हालांकि, फिल्म में उनकी एक्टिंग को लेकर सवाल खड़े हुए लेकिन कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 ने झंडे गाड़ दिए 2025 में कौन सी फिल्म में दिखाई पड़ेगी

। उसकी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन मीडिया रिपोर् के मुताबिक शाहिद कपूर के साथ  एक फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें:- Upcoming 6  Bollywood movie : 2025 में रिलीज होने वाले 6 बड़ी फिल्में, यहां देखिए लिस्ट

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon