Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

बॉक्स ऑफिस पर मुफासा का दबदबा, पुष्पा 2 हिट, बेबी जॉन फ्लॉप


बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: हाल ही में रिलीज मुफासा ने फास्ट एक को पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं दूसरी तरफ पुष्पा टू द रूल अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग खूब पसंद आ रही है। वही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में एक्टिंग लोगों को लुभा नहीं पाई जिसकी वजह से फिल्म फ्लॉप की श्रेणी में चली गई है।

दिसंबर 2024 गुजर गया है 2025 की शुरुआत हो चुकी है दिसंबर में तीन फिल्में रिलीज हुई थी पुष्पा 2 बेबी जॉन और मुफासा जिनमें केवल दो ही दर्शकों को पसंद आई किन-किन कर्म से फिल्म में हिट हुई बेबी जॉन फ्लॉप क्यों हुई लिए सब जानते हैं:-

बेबी जॉन

जिस तरह बच्चे जॉन की ओपनिंग हुई थी फैंस में काफी ज्यादा उत्साह था लेकिन फिल्म में वैसा कुछ फैंस को देखने को नहीं मिला फैंस को जो उम्मीदें फिल्म से थी वैसी कमाई नहीं कर पाई क्रिसमस पर रिलीज होने के तुरंत ही फिल्म का अंदेशा हो गया था कि यह पक्का फ्लॉप होगी और वैसा ही हुआ।

इसे भी पढ़ें:- हीरो छोड़िए, ये पांच हिरोइनें इस साल काटेंगी बवाल, फिल्म का हो रहा बेसब्री से इंतजार

क्रिसमस के दिन फिल्म ने सिर्फ 11.25 करोड़ की कमाई की। पहले हफ्ते के अंत में फिल्म ने दो पॉइंट 10 करोड़ की ही कमाई करी। फिल्म के बजट की अगर हम बात करें तो इसे कालिज ने 180 से 190 करोड़ की लागत से बनाया है और इसका वीकली कलेक्शन मात्रा 32.5 करोड़ हुआ जिसके बाद फिल्म को फ्लॉप की श्रेणी में रख दिया गया।

पुष्पा 2 ने रब्बा रब्बा करके तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने मचाया धमाल करी छप्पर फाड़ कमाई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना की फिल्म पुष्पा 2 नई कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है और 2000 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। पुष्पा 2 ने हाल ही में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है अब दंगल की बारी है।

मुफासा का सफर अभी जारी है

डिज्नी की फिल्म मुफासा दर्शकों को काफी पसंद आ रही है फिल्म ने अभी 100 करोड़ क्लब में अपना स्थान बना लिया है रिलीज के बाद अब तक 112 करोड़ की कमाई कर ली है मुफासा ने बीते दिन फास्ट 7 और फास्ट X पछाड़ दिया।

इसे भी पढ़ें:- 2024 में घर बैठकर मक्खी मारते रहे ये सेलेब्स, फ्लॉप होने के डर से एक भी मूवी नहीं की रिलीज बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह-ऐश्वर्या

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon