सिनेमा का ग्लैमर कहें या अभिनय के प्रति लगाव, फिल्मी सितारों के बच्चे भी अधिकांश इंडस्ट्री में ही अपना करियर बनाते हैं। ऐसे में 2025 का साल आने वाला है इस साल कुछ star Kids दर्शकों के बीच अपना हुनर दिखाने के लिए आने वाले हैं क्योंकि उनकी फिल्म 2025 में रिलीज होगी चली जानते हैं कौन-कौन से स्टार किड है-:
इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी साल 2025 में इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इब्राहिम धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म सरजमीन से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले हैं। इस फिल्म में काजोल भी नजर आने वाली हैं।
अमन देवगन
अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी बॉलीवुड में कदम रखेंगे। अमन फिल्म आजाद से डेब्यू कर रहे हैं। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वे राशा थडानी के साथ नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर जल्दी लॉन्च होगा।
राशा थडानी
रवीना टंडन की बिटिया राशा थडानी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिंग रहती हैं ऐसे में जल्दी वह अपना अभिनय करियर शुरुआत कर सकती हैं राशा इस साल फिल्म आजाद से अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं।
अहान पांडे
अनन्या पांडे अभिनय की दुनिया में डेब्यू कर चुकी हैं और बड़े परदे से ओटीटी लगातार काम कर रही हैं अब उनके चचेरे भाई अहान पांडे भी दर्शकों के बीच अपने अभिनय का हुनर दिखाने आ रहे हैं। अहान पांडे यश राज फिल्म्स के बैनर तले मोहित सूरी की एक यंग लव स्टोरी के साथ बड़े परदे पर कदम रखेंगे।
शनाया कपूर
महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर भी जल्द ही डेब्यू को तैयार हैं। शनाया अपनी पहली फिल्म में लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह परिजादा के साथ काम करने वाली हैं।
इसे भी पढ़ें:- Ramayana: the legend of rama movie review