फिल्म लापता लेडीज 2023 की बेस्ट कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 8.4 है यह फिल्म आमिर खान की पत्नी किरण राव के निर्देशन में बनी है। किरण राव के साथ इस फिल्म के निर्माण में आमिर खान और ज्योति देशपांडे का भी साथ है।
फिल्म को पहले चुना गया था ऑस्कर के लिए
लापता लेडिज को कुछ महीने पहले भारत की ऑफिशल एंट्री के तौर पर अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी के में इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया था। लेकिन कल आई एक खबर में पता चला कि लापता लेडिज को ऑस्कर की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इसके बाद फिल्म की टीम में निराशा छा गई।
फिल्म के ऑस्कर लिस्ट से बाहर होने पर भावुक हुई किरण राव
किरण राव ने भावुक होकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी फैंस और अपनी पूरी टीम का धन्यवाद किया। इसके बाद उनकी इस पोस्ट पर बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स ने रिएक्शन देकर उनकी हौसला अफजाई की। लापता लेडिज का नाम लास्ट लेडीज बदलकर ऑस्कर के लिए भेजा गया था।
क्या ऑस्कर ही सफलता का मापदंड है? सोहम शाह का बेबाक जवाब
वही फिल्म के एक्टर सोहम शाह ने भी फिल्म के ऑस्कर दौड़ से बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा अगर किसी फिल्म को ऑस्कर नहीं मिलता तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है की फिल्म अच्छी नहीं बनी बस ऑस्कर पुरस्कार की संस्था का अपना एक पैमाना है जिससे वह अपनी पसंद की फिल्मों का चुनाव करते हैं।
रवि किशन हुए दुखी बोले यह फिल्म थी ऑस्कर के लायक
एक्टर रवि किशन जिन्होंने इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया है। फिल्म के ऑस्कर दौड़ से बाहर होने पर उन्होंने अपना दुख जताते हुए कहा कि मुझे बहुत खेद है कि भारत इस बार ऑस्कर में सफल नहीं होगा। हम सभी ने मिलकर फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है इस बार मुझे लग रहा था कि ऑस्कर तो लापता लेडिज ही जीतेगी।
इसे भी पढ़ें:- बेबी जॉन और पुष्पा 2 द रूल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है राजामौली की यह फिल्म