Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

आखिर परिणीति चोपड़ा ने क्यों ठुकराई 800 करोड़ वाली फिल्म वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Bollywood: हाल ही में एक न्यूज़ चैनल के शो पर आए थे परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चढ़ा उसे प्रोग्राम के दौरान न्यूज़ एंकर ने परिणीति चोपड़ा से एक दिलचस्प सवाल पूछा एंकर ने पूछा कि आपने फिल्म एनिमल साइन की थी लेकिन बाद में उसे किस वजह से छोड़ा जो रिलीज होने के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।

परिणीति का जवाब सुन आप रह जाएंगे दंग

परिणीति ने कहा कि जो भी हुआ भगवान ने अच्छा ही किया मैं एनिमल की शूटिंग कर रही थी मेरा काम लगभग खत्म होने ही वाला था मुझे उसी दिन फिल्म चमकीला का ऑफर मिला मुझे उसे फिल्म में वह सब मिल रहा था जो मैं चाह रही थी जैसे बहुत सारे गाने गाने को मिले खासकर रहमान सर के साथ काम करने का मौका मिला।

इम्तियाज अली वह डायरेक्टर जिनके साथ काम करने का मैं काफी समय से सोच रही थी। इन्हीं कारणो के साथ मैंने चमकीला का चुनाव किया जो चीज मुझे चमकीला फिल्म करने पर मिली है मैं वह सारी उम्र नहीं भूल सकती हूं।

इसी बातचीत के दौरान राघव चढ़ा से पूछा कि परिणीति ने एनिमल को छोड़ चमकीला फिल्म की उन्होंने सही किया या गलत

राघव ने यह भी कहा कि अगर परिणीति ने चमकीला फिल्म साइन नहीं की होती तो शायद हम ना मिलते और हमारी शादी भी ना होती

पोस्ट अच्छी लगी है तो लाइक शेयर कमेंट जरुर करें

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon