Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Actor Vikrant Massey will play the role of villain in Don 3 | एक्टर विक्रांत मैसी डॉन 3 में निभाएंगे विलन का रोल

रणवीर सिंह की आगामी फिल्म डॉन 3 में विक्रांत मैसी को उनके अपोजिट एक विलन के रूप में देखा जाएगा। फिलहाल यही जानकारी सामने आई है। अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन सीरीज का दूसरा पार्ट यानी डॉन 2 जो 2011 में रिलीज हुई थी। जिसमें हमें शाहरुख खान को डॉन के रूप में देखा था और शाहरुख के अपोजिट यानी विलेन के रूप में बोमन ईरानी को देखा गया था।

डॉन 3 फिल्म कास्ट

अब यानी 2025 में हमें इसी सीरीज की फिल्म डॉन 3 देखने को मिल सकती है। जिसमें शाहरुख को रिप्लेस किया है रणवीर सिंह ने और वही विलेन के रूप में हमें विक्रांत मैसी देखने को मिलेंगे। अभी तक तो मुख्य रूप से फिल्म की कहानी में से यही बात सुनने को मिली है।

फिल्म को बनाने की गति काफी धीमी चल रही है क्योंकि इस प्रोजेक्ट को ठीक आज से 2 साल पहले शुरू किया गया था इतने लंबे इंतजार के बाद फाइनली एक नई खबर सामने आ चुकी है। जिससे फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।

इसे भी पढ़ें:- Selena Gomez upset with Trump’s policies, apologizes emotionally | सेलेना गोमेज़ ट्रंप की नीतियों से हुईं परेशान, भावुक होकर मांगी माफी

कौन बना है विलेन कितना खतरनाक होगा रोल

फिल्म मेकर की तरह से एक बात सामने आई है कि उन्होंने एक्टर के बाद अब उनकी फाइनली फिल्म के लिए दमदार विलेन की तलाश भी खत्म हो गई है। विक्रांत मैसी के चमकते कैरियर ने फिल्म मेकर के ध्यान को खींचा की कैसे वह हिट पर हिट फिल्में दे रहे हैं, चाहे बात मिर्जापुर की हो या 12th फेल की जिन्होंने उनके करियर को 8 चांद लगा दिए हैं।

वह हर डायरेक्टर्स का ध्यान अपनी तरह तरफ खींच रहे हैं, रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी इनमें से कौन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेगा। फिलहाल यह बात तो वक्त ही बताएगा। देखते हैं दोनों मिलकर कैसा माहौल बनाएंगे?

इसे भी पढ़ें:- Shreya Ghoshal Latest Updates, News in Hindi |श्रेया घोषाल नवीनतम अपडेट, समाचार हिंदी में

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon