बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण बीते दिनों चर्चा में थे। उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट में अपनी फीमेल फैंस को किस किया था, कईयों को लिप किस भी किया, इसके बाद मीडिया में उनकी चर्चा काफी तेजी के साथ हो रही है और कई लोग सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल भी कर रहे हैं इसी क्रम में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिस पर वह स्टेज पर अलका याग्निक को किस करने लगते है, तब कुमार सानू ने सिंगर को उनसे बचाया था
अलका याग्निक और उदित नारायण की वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?
दरअसल, Kumar Sanu के पास खड़े होकर Udit Narayan और अलका याग्निक गाना गा रहे थे। इस समय अचानक का उदित नारायण ने अलका याग्निक की समिति के बिना उन्हें किस करना चालू किया इससे अलका काफी चौंक गई थी तभी कुमार सानू आए और उन्होंने अलका को उदित से दूर किया इसके लिए उनकी तारीफ हो रही है।
यूजर्स ने की कुमार सानू की तारीफ
कुमार सानू की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ भी की जा रही है कई लोगों ने उनके बारे में लिखा है कि उन्होंने महिला के सम्मान रक्षा किया हैएक ने कहा, ‘हर महिला कुमार सानू दा जैसे मेल फ्रेंड का हकदार है।’ दूसरे ने लिखा, ‘इसलिए अलका हमेशा सानू दा के साथ स्टेज शो करती हैं।’
उदित ने सफाई में कहा- फैंस मुझसे प्यार करते हैं
उदित नारायण ने अपने किसिंग वीडियो पर सफाई देते हुए कहा है कि मेरे फैंस और मेरे बीच एक गहरा और अटूट रिश्ता हैं। वे मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं। स्टेज पर जो भी हुआ वह कोई नई बात नहीं है। यह तो खुशी की बात हैं। माइकल जैक्सन जैसे बड़े सिंगर ने अपने फैंस को गले लगाया है और चुम्मा है इसमें बड़ा मुद्दा बनाने की क्या बात है मुझे लगता हैं। यह गर्व की बात है…
READ MORE:- BOX OFFICE COLLECTION: सिनेमाघरों में चल रही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, कौन सी फिल्म कितना कमा रही है