BABY JOHN MOVIE REVIEW: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर (क्रिसमस डे) के दिन रिलीज हो चुकी है। ऐसे में अगर आप भी वरुण धवन बहुत बड़े प्रशंसक है और आप उनके इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपको इस फिल्म की कहानी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बेबी जॉन फिल्म का फुल रिव्यू दिया जाएगा चलिए जानते हैं-
बेबी जॉन’ की कहानी
फिल्म की कहानी सत्य वर्मा यानी वरुण धवन की है, जो अपना अतीत बुलाकर अपनी बेटी के साथ खुशी का जीवन जी रहा था ।केरल में बेकरी चलाने वाले बेबी जॉन की दुनिया उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन एक दिन एक लड़की गुंडो से अपनी जान बचाकर भाग रही थी और वह सत्य वर्मा के के जीवन में आ जाती है ऐसे में दोबारा से वरुण धवन को अपने अतीत की कहानी याद आती है जो 6 साल पहले की होती है। जहां पर सत्य वर्मा यानी वरुण धवन अपनी ईमानदारी और बहादुरी के कारण जनता का सुपरहीरो होता है। इसी दौरान एक बच्ची के जघन्य रेप और मर्डर के केस में वह चाइल्ड ट्रैफिकिंग का धंधा चलाने वाले, पुलिस और नेताओं को अपनी जेब में रखने वाले दबंग नाना (जैकी श्रॉफ) से टकराता है।
इसे भी पढ़ें:- Movie review film Vanvaas
जहां पर बिना डरे सत्यम वर्मा दबंग नाना यानी जैकी श्रॉफ के बेटे को रेपिस्ट के आरोप में जेल में लेकर जाते हैं। परंतु इसका खामियाजा प्यार और पत्नी मीरा (कीर्ति सुरेश) और मां (शीबा चड्ढा) को खोकर चुकाना पड़ता है। ऐसे में, छह साल से गुमनाम जिंदगी जी रहा सत्य वर्मा अपनी अपनी बेटी को बचाने के लिए कहां तक जा सकता है। इसके अलावा नाना के साम्राज्य को वह कैसे खत्म करेगा। इन सभी चीजों को जानने के लिए आपको 3:45 घंटे की लंबी फिल्म देखनी होगी यही वजह है कि लोगों को या फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही हैं। अगर आप भी फिल्म के कहानी के बारे में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं तो आपको थिएटर में जाकर या फिल्म जरूर देखनी चाहिए। तभी जाकर आपको कहानी के बारे में और भी विस्तार से जानकारी मिल पाएगी।
कहानी कमजोर बेकार डायलॉग
मूल फिल्म थेरी देख चुके दर्शकों को बेबी जॉन देखकर काफी निराशा होगी। फिल्म की कहानी में डायलॉग काफी कमजोर रखा गया है और सबसे महत्वपूर्ण बातें की फिल्म में लड़कियों की तस्करी का भी एक सीन दिया गया हैं। जो की बेहतरीन नहीं हैं। इसके अलावा इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में जैकी श्रॉफ दिखाई पड़ रहे हैं पर उनका जो किरदार हैं। उसे ज्यादा बेहतर तरीके से पेश नहीं किया गया है यही वजह है कि लोगों को कहानी कमजोर और बेकार डायलॉग के कारण फिल्म पसंद नहीं आ रही हैं। कमर्शियल फिल्मों में जब तक खलनायक को ताकतवर के रूप में नहीं दिखाया जाएगा। तब तक नायक का किरदार सही तरीके से पर्दे पर उभर के नहीं आएगा। इसके अलावा फिल्म के नायक और खलनायक के बीच में जो डायलॉग रखे गए हैं वह काफी कमजोर है यही वजह है की फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद ही नहीं आ रही हैं। कहानी मुंबई में आती है लेकिन पहचानना मुश्किल होता है कि आप मुंबई में या कहीं और। गाने और डांस ट्रैक तो पूरी तरह से बेमेल हैं।
फिल्म ने एक दिन में 12.5 करोड़ की कमाई की, देखते हैं यह कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर पाती है।
इसे भी पढ़ें:- Movie review film Vanvaas