फिल्म एनिमल 2023 की बेस्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म संदीप रेड्डी के निर्देशन में बनी है इस फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंधाना, तृप्ति डिमरी, सोनाली बत्रा है।
जमाल कुड॒डु गाने का क्रेज
इस फिल्म के प्रमुख गाने :- अर्जुन वैली, र्महम, सतरंगा, जमाल कुड॒डु हैं। जिनमें से जमाल कुड॒डु गाने में अबरार यानी बॉबी देओल की धमाकेदार इंट्री होती है। फिल्म के रिलीज़ होने के बाद इस गाने पर काफी रील्स बनी जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और गाने में बॉबी देओल अपने सिर पर गिलास रखकर नाचते हुए दिखे थे।
इसे भी पढ़ें:- Fateh Trailer: सोनू सूद का खतरनाक एक्शन ‘Animal’ को भी देगा कड़ी टक्कर, सोनू सूद दिखेंगे सबसे दमदार अवतार में
ग्लास डांस सीन के पीछे की कहानी
बॉबी ने इस सीन के पीछे की कहानी एक पॉडकास्ट में बताई। बॉबी देओल ने बताया कि जब वह मुंबई से छुट्टियां मनाने अक्सर पंजाब जाया करते थे और वहां अपने दोस्तों संग पार्टी करते थे। तब उनके दोस्त पार्टी में ऐसे ही सिर पर गिलास रखकर नाचते थे।संभवतः वे ऐसा अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए करते थे।
संदीप रेड॒डी को कैसे किया सहमत
बॉबी देओल ने बताया उन्होंने यह बात संदीप जो इस फिल्म के निर्देशक है उनके साथ शेयर की तो उन्होंने पहली बार में ही इस सीन को फिल्म में जोड़ने के लिए हां कर दी, फिर यह सीन मैंने फिल्म में किया और आप लोगों ने इसे काफी सराहा उसके लिए मैं सभी फैंस और ऑडियंस का धन्यवाद करता हूं।
इसे भी पढ़ें:- Upcoming 6 Bollywood movie : 2025 में रिलीज होने वाले 6 बड़ी फिल्में, यहां देखिए लिस्ट