Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

The Legend Of Prince Rama थिएटर्स में फिर लौट रही है एनिमेटेड रामायण, बदलाव और ट्रेलर की पूरी जानकारी

साल 1993 में रिलीज हुई जापानी-इंडियन एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण – द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ उस वक्त की सुपरहिट एंटरटेनर थी। रामायण की कहानी को कार्टून अवतार में देखना है दर्शकों के लिए खुशी देने का एक्सपीरियंस सा ऐसे में इस फिल्म को जितनी बार टीवी चैनल पर चलाया गया था उसने अधिक तगड़ी टीआरपी चैनल को मिली थी।

ऐसे में फिल्म को दोबारा से सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा फिल्म को मेकर्स 4K में सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं जिसकी ऑडियो और वीडियो क्वालिटी पहले से कहीं ज्यादा इंप्रोवाइज किया गया है ताकि दर्शकों को HD एक्सपीरियंस मिल सकें।

Bollywood News Updates: मशहूर थियेटर एक्टर आलोक चटर्जी का निधन

नए बदलावों के साथ कब होगी रिलीज?

इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तेलुगू अंग्रेजी तमिल में भी रिलीज किया जाएगा फिल्म थिएटर में 24 जनवरी को रिलीज की जाएगी । फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन की जिम्मेदारी गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और फरहा अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने संभाली है।

दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता वी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म का नया क्रिएटिव अडैप्शन देखा है। विजयेंद्र प्रसाद को बजरंगी भाईजान और बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्मों में गजब का कॉन्ट्रिब्यूशन देने के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें:- Fateh Trailer: सोनू सूद का खतरनाक एक्शन ‘Animal’ को भी देगा कड़ी टक्कर, सोनू सूद दिखेंगे सबसे दमदार अवतार में

कब रिलीज होगा रामायण का नया ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर 2024 के अक्टूबर महीने में रिलीज करने की तारीख निर्धारित की गई थी लेकिन किसी कारण से उसे टाल दिया गया ऐसे में अब खबर आ रही है कि इसका ऑफिशल ट्रेलर 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगा। ऐसे में देखना होगा की फिल्म के अंदर कौन-कौन से बदलाव किए गए हैं

अमरीश पुरी ने दी थी रावण की आवाज

फिल्म का निर्देशन यूगो साको, राम मोहन और कोइची सकाई ने किया है।  हिंदी वर्जन में राम की आवाज  अरुण गोविल ने दिया था। वहीं नम्रता सावने ने सीता की आवाज दी थी और अमरीश पुरी ने रावण की आवाज दी थी। फिल्म की कहानी का नरेशन शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था।

2025 में रितिक रोशन के दो फिल्में और एक सीरीज रिलीज होगी

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon