मुकेश खन्ना अपने विवादित बयानों के कारण ज्यादातर सुर्खियों में बने रहते हैं वहीं इन्हीं कारणो से होते रहते हैं ट्रोल | हाल ही में ऐसी ही खबर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है चलिए आपको सारा मसला बताते हैं
बॉलीवुड दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा पर मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान साधा था अपना निशाना
दरअसल बात है अमिताभ बच्चन के टीवी प्रोग्राम केबीसी सीजन 11 की जो 2019 में प्रसारित हुआ था एक शो के दौरान सोनाक्षी एक कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर विराजमान थी | तब अमिताभ जी ने महाकाव्य रामायण से जुड़ा एक सवाल किया था, सवाल था कि “हनुमान जी संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे” इसी सवाल का जवाब ना दे पाए जाने पर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को काफी ट्रोल किया था
सोनाक्षी ने अपनी परवरिश पर सवाल उठाने को लेकर शक्तिमान को दिया करारा जवाब
एक्ट्रेस ने मुकेश खन्ना को जवाब देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि “डिअर सर मुकेश खन्ना जी, मैंनें आपके द्वारा दी गई स्टेटमेंट को पढ़ा इसके अंदर आपके द्वारा मेरे रामायण से पूछे गए एक सवाल का जवाब न देने के कारण इसका जिम्मेदार मेरे पापा (शत्रुघन सिन्हा जी) को ठहराया है जबकि उस शो में मेरे साथ सीट पर एक और कंटेस्टेंट बैठी थी उन्हें भी इस सवाल का जवाब नहीं पता था बावजूद इसके आपने वहां केवल मुझे ही अपना निशाना बनाया
इसे भी पढ़ें:- पुष्पा-2 ने 26 दिन में तोड़े इन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड
सोनाक्षी ने आगे कहा कि मैं मानती हूं कि मुझे उस सवाल का जवाब नहीं पता था मुझे लगता है कि शायद आप भी श्री राम जी द्वारा दी गई सीख को भूल गए हैं| श्री राम जी द्वारा केकई और रावण को भी माफ कर दिया गया था, तो आपको भी यह बात भूल ही जानी चाहिए थी | मैं यह कभी नहीं चाहती कि आप मुझसे माफी मांगे लेकिन यह जरूर कहूंगी कि आप इस बात को बार-बार ना दोहराएं|
चेतावनी देते हुए सोनाक्षी ने कहा
अगर भविष्य में आपने मेरी परवरिश पर सवाल उठाया तो याद रखिए जो मैंने आपको इतना सम्मान पूर्वक जवाब दिया है यह मेरे माता-पिता की परवरिश की वजह से ही दिया है|
इसे भी पढ़ें:- Upcoming 6 Bollywood movie : 2025 में रिलीज होने वाले 6 बड़ी फिल्में, यहां देखिए लिस्ट