फिल्म इक्कीस को 10 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म एक बॉलीवुड बायोग्राफी फिल्म है जिसे निर्देशित किया है श्री राम राघवन जी ने। यह फिल्म 1971 में हुई भारत और पाकिस्तान की लड़ाई पर केंद्रित है फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे शहीद अरुण खेत्रपाल जी ने दुश्मनों के छक्के छुड़ाएं कितनी बहादुर से लड़े भारत सरकार ने शहीद होने के बाद उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया।
फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट
इस फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में अगस्त्य नंदा (खेत्रपाल) जो अमिताभ बच्चन के दोहते हैं, धर्मेंद्र, जगदीप अहलावत, अध्यांशी कपूर, इस फिल्म में अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया भी नजर आने वाली है। फिल्म के निर्माता है दिनेश विजान जी।
इसे भी पढ़ें:- January Release 2025: नए साल का जनवरी महीना होगा धमाकेदार थिएटर्स में रिलीज होगीं ये 12 मूवीज
डायरेक्टर श्री राम राघवन की निर्देशन में बनी है ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
श्रीराम राघवेंद्र ऐसे डायरेक्ट हैं जिन्होंने एजेंट विनोद (2010), बदलापुर (2015), अंधाधुंध (2018) जैसी फ़िल्में बनाई है। जिनमें बदलापुर 16 करोड़ की लागत से बनी बदलापुर ने 81 करोड़ की कमाई की, वही अंधाधुंध 32 करोड़ में बनकर तैयार हुई और बॉक्स ऑफिस पर 456 करोड़ की कमाई की। इस बार देखते हैं फिल्म 21 बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है और लोगों का इस फिल्म को लेकर क्या रिस्पांस मिलता है ।
इसे भी पढ़ें:- मनोज बाजपेई की क्राईम थ्रिलर फिल्म डिस्पैच का रिव्यू
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल जिनका जन्म 14 अक्टूबर 1950 को पुणे में हुआ था। खेत्रपाल महज़ 20 साल की उम्र में ही भारतीय सेवा में भर्ती हुए थे। 6 माह की सैन्य जीवन काल में 16 दिसंबर 1971 को भारत और पाकिस्तान युद्ध में सर्वोच्च बलिदान दे गए। खेत्रपाल सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं नमन है इस भारत के महान सपूत को और उनके माता-पिता को।
फिल्म आप 10 जनवरी 2025 को नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं | जय हिंद
Thanks for Invitation