कौन थे श्याम बेनेगल जी
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा के एक प्रसिद्ध फिल्म मेकर (निर्देशक) थे। जिनका जन्म 14 दिसंबर 1934 को त्रिमूल गिरी, सिकंदराबाद में हुआ था। श्याम जी का नाम उन निर्देशकों में शुमार है जिन्होंने बॉलीवुड को कालजई फिल्में दी। जिनमें शामिल है निशांत (1975), अंकुर (1974), मंथन (1976), जुनून (1978), सूरज का सातवां घोड़ा (1992) आदि। यूं तो श्याम बेनेगल जी को सैकड़ो पुरस्कार मिले लेकिन जिनमें प्रमुख हैं राष्ट्रीय पुरस्कार पद्मश्री (1976) और पद्म भूषण (1992)
श्याम जी के निधन की बेटी पिया ने की पुष्टि
श्याम जी की बेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिताजी कई वर्षों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। जिनकी स्थिति बहुत खराब हो गई थी कई दिनों से चल रहा था इलाज। वह कुछ दिन पहले गिर भी गए थे उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया। 2 दिन कोमा में रहने के बाद सोमवार 23 दिसंबर को अपनी अंतिम सांस ली।
देश की मौजूदा राष्ट्रपति मुर्मू ने भी शौक जताया और कहा बेनेगल जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक महत्वपूर्ण और गौरवशाली अध्याय का हुआ अंत।
श्याम बेनेगल का 90 वां जन्मदिन
बीती 14 दिसंबर को श्याम जी का 90 वां जन्मदिन था। जिसमें कई बॉलीवुड की हस्तियां पहुंची थी। जन्मदिन की तस्वीर शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिनमें खुद शबाना आज़मी, नसीरुद्दीन शाह, कुलभूषण खरबंदा, दिव्या दत्ता व अन्य कई अभिनेता शामिल थे।
बेनेगल जी ने अमरीश पुरी को बनाया था विलेन
फिल्मों में आने से पहले इंश्योरेंस एजेंट का काम करते थे अमरीश पुरी। एक थिएटर में अमरीश पुरी जी की बेनेगल जी से मुलाकात हुई उन्होंने अमरीश पुरी साहब के टैलेंट को भाप लिया और उन्हें अपनी फिल्म अंकुर में एक डबिंग आर्टिस्ट के रूप में जगह दी । फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने अमरीश पुरी जी के साथ दूसरी फिल्म निशांत बनाईं जिनमें उन्हें एक विलन का रोल दिया । अमरीश पुरी अक्सर बात किया करते थे कि मुझे फिल्मों में लाने वाले एकमात्र शख्स श्याम बेनेगल जी हैं।
इसे भी पढ़ें:- सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोग्राफी पर आधारित फिल्म “इक्कीस” 10 जनवरी को रिलीज करेंगे डायरेक्टर श्रीराम राघवन