Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Bollywood News : फिल्म Chhaava को लेकर मेकर्स ने रिवील किया विक्की कौशल का नया लुक

सैम बहादुर’ विक्की कौशल अब परशुराम के ‘महावतार’ में दिखेंगे. अपकमिंग प्रोजेक्ट का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है जिसमें विक्की का अंदाज जुदा सा है. आंखों में गजब का तेज, खुले बाल और हाथों में फरसा लिए परशुराम अवतार में कौशल दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर कर मैडॉक फिल्म्स ने कैप्शन में दर्शकों की उत्सुकता को थोड़ा शांत करने का काम किया है।जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि  सैम बहादुर’  मूवी के अंदर विकी कौशल ने जबर्दस्त अभिनय किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

ऐसे में उनकी एक मूवी आने वाली है जिसमें वह परशुराम का किरदार निभाएंगे और उसे लुक को देखने के बाद आपको लगेगा कि मानो भगवान परशुराम ही आपके सामने आ गए हैं अगर आप भी पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ लेख पर बने रहे।

महावतार  मूवी में परशुराम की भूमिका विकी कौशल निभाएंगे

 अमर कौशिक द्वारा निर्देशित महावतार में विक्की कौशल चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में हैं. फिल्म 2026 में क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.“|  इस फिल्म की शूटिंग में शुरू हो चुकी है और हाल के दिनों में फिल्म का एक पोस्टर लांच किया गया है जिसमें  विक्की  कौशल को भगवान परशुराम के रूप में दिखाया गया है।

Bollywood News: सैफ अली खान हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, इस घर में होंगे शिफ्ट

और उनका लुक भी काफी जबरदस्त है जैसे ही उनके पोस्टर जारी हुआ सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स भी आने शुरू हो गएएक यूजर ने लिखा “ये तो ब्लॉकबस्टर जाएगी”, एक अन्य ने लिखा “हमें ऐसी ही फिल्में चाहिए.” दूसरे ने लिखा “भाई अभी तो ‘छावा’ का ट्रेलर देखा था।

Vicky Kaushal कर चुके हैं कई ब्लॉकबस्टर फिल्में

उसकी एक्साइटमेंट लेवल हाई है ऊपर से ऐसा पोस्टर लॉन्च कर दिए, क्या चाहते हो?” इस बीच विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा “भाई भाई भाई। हम आपको बता दें कि कौशल ने डंकी, मशान, बैड न्यूज, द ग्रेट इंडियन फैमिली, उरी, सैम बहादूर, राजी, जरा हटके जरा बचके, संजू , सरदार उधम सिंह, गोविंदा मेरा नाम जैसी सफल फिल्में की है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।

सिर्फ 3 करोड़ की लागत में बनी थी यह फिल्म, कमाई में पुष्पा-2 और ‘कल्कि’ को भी पछाड़ा

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon