दिलजीत दोसांझ की फिल्म जो जसवंत सिंह खालडा की जीवनी पर आधारित है, वह अभी तक भारत में रिलीज नहीं हो पाई है। सेंसर बोर्ड की कई अड़चनों के कारण फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई दिलजीत दोसांझ अपने दिल लुमिनाती टूर 2024 के सफल समापन के बाद अब बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
उनकी आगामी फिल्म पंजाबी 95 ह्यूमन राइट्स कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित है।उस समय जसवंत सिंह 1995 में रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गई थे उस समय पंजाब में सिख आंदोलन व ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट की खबरें ज्यादा चर्चा में थी।
इसे भी पढे़:- Emergency box office collection day 2
सेंसर बोर्ड कब देगा रिलीज की अनुमति
फिल्म को शुरुआत में इंडिया में रिलीज करने की योजना थी लेकिन सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के विवाद के चलते इसे अब तक रिलीज नहीं किया जा सका। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 120 कट लगाने का सुझाव दिया था और साथ ही फिल्म के टाइटल को भी बदलने की शर्त रखी थी यही कारण है की फिल्म की रिलीज अभी तक अधर में लटकी हुई है।
बिना किसी बदलाव के रिलीज करेंगे डायरेक्टर
भारत में मंजूरी न मिलने पर डायरेक्टर्स ने अब फिल्म को अंतरराष्ट्रीय सत्र पर रिलीज करने का मन बना लिया है फिल्म अब 7 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय सत्र पर रिलीज होगी वह भी बिना किसी कटिंग के। निर्देशक हनी त्रेहन ने फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के बनने तक काफी ज्यादा समय दिया है। उनका मानना है की फिल्म दर्शकों के काफी ज्यादा संवेदनशील तरीके से महसूस की जाएगी।
इसे भी पढे़:- Bollywood News Live – ‘धरती पुत्र’ एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत, देने जा रहे थे ऑडिशन