Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से भिड़ेगी ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ़ प्रिंस रामा’ जापानी अनिमे ट्रेलर लॉन्च, दोनों 24 जनवरी को होगी रिलीज

एनिमेटेड फिल्म द लीजेंड ऑफ़ प्रिंस राम का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो गया है जो अक्षय कुमार की आगामी फिल्म स्काई फोर्स से बढ़ाने को तैयार है।

आने वाली 24 तारीख को द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा से बढ़ाने आ रही है स्काई फोर्स जिसे देख फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भारत की पौराणिक कहानी अब नए अंदाज में विजुअल आर्ट पर आधारित रामायण है फिल्म के ट्रेलर में सभी साइंस को बड़े ही भव्य तरीके से दिखाया गया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरु चरण सिंह की हालत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती

यह सब खास बातें हैं फिल्म में

जो दर्शकों को राम जन्म भूमि अयोध्या, माता सीता जन्मस्थली मिथिला, सीता जी का स्वयंवर, निषादराज मिलन, सबरी और वह स्थान जहां मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने रावण का वध किया था।

इन सभी स्थानों को बड़े ही शानदार तरीके से दर्शाया गया है फिल्म को जापानी एनीमेशन स्टाइल में बनाया गया है जिसके निर्देशक दो जापानी युगोसाकोऔर कोईची सासाकि व राम मोहन है जापानियों ने भारत की इस पौराणिक कथा को बड़े ही शानदार तरीके से प्रदर्शित किया है।

मेरी राय

फिल्म को लेकर मेरी राय यह है कि हम बचपन से रामायण को देखते हुए बड़े हुए हैं और जो संस्कार हमने रामायण से सीखे हैं श्री राम की पितृभक्ति लक्ष्मण भरत की रात्रि से और सीता जी का पतिव्रता होना यह सब अगर आने वाली पीढ़ियों को सिखाना चाहते हैं तो इस फिल्म को हमें सह परिवार देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- इमरजेंसी को लेकर बोली कंगना रनौत, अब पॉलिटिकल मुद्दों पर नहीं बनाएंगी फिल्म, 17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon