फिल्म डिस्पैच हिंदी भारतीय सिनेमा की एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है जिसे निर्देशित किया है कन्नू बहल जी ने। कनू बहल जी ने इससे पहले बिन्नी का सपना, तितली, आगरा जैसी फ़िल्में बनाई है। फिल्म डिस्पैच का निर्माण रोनी स्क्रूवाला ने आरएसविपी मूवीस कंपनी के साथ मिलकर किया है। फिल्म को फिल्म 13 दिसंबर को ZEE 5 के प्लेटफार्म पर रिलीज की गई है।
डिस्पैच की मुख्य स्टार कास्ट में मनोज बाजपेई, सहाना गोस्वामी, रितुपर्ण सेन, पार्वती सहगल, मामिक और निखिल विजय शामिल है।
फिल्म की कहानी में क्या-क्या है
फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है जॉय बाग (मनोज बाजपेई) नाम का एक क्राइम रिपोर्टर जो मुंबई में एक न्यूज़ एजेंसी में काम करता है। जिसकी जिंदगी झंड हो गई है। उसकी लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब उसे तलाश थी किसी जबरदस्त न्यूज़ की जिसे वह अपने अखबार के फ्रंट पेज पर छापना चाहता है।
क्राइम रिपोर्ट पाने के लिए वह एक गैंगस्टर के चक्कर में पड़ जाता है। इस तरह उसे एक करोड़ के घोटाले की भनक लगते हैं उसे घोटाले की तहत तक जाने के लिए वह अपनी की जान उसमें लगा देता है ताकि वह कैसे भी करके इस दुनिया के सामने ला सके।
फिल्म की कहानी को गोल-गोल घूमाया जाता है
फिल्म में एक न्यूज़ रिपोर्टर के संघर्ष को मनोज बाजपेई द्वारा बखूबी तरीके से दिखाया गया है। फिल्म की कहानी को ज्यादा घूमाया जाता है।कभी दिल्ली, दिल्ली से मुंबई और मुंबई से दुबई फिल्म अपनी पटरी से बार-बार उतरती रहती है।
वहीं दूसरी तरफ जय बाग मनोज बाजपेई अपनी पत्नी श्वेता बाग शहाना गोस्वामी से खुश नहीं था लेकिन इसके विपरीत उसकी पत्नी उसे प्यार करती थी वह किसी भी तरह से अपने घर को बर्बाद नहीं होने देना चाहती शादीशुदा होने के बाद भी जय बाग अयस्क किस्म का आदमी था जिसे अपनी शहर पत्रकार प्रेरणा के साथ अफेयर होता है ।
इसे भी पढ़ें:- Fateh Trailer: सोनू सूद का खतरनाक एक्शन ‘Animal’ को भी देगा कड़ी टक्कर, सोनू सूद दिखेंगे सबसे दमदार अवतार में
जॉय बाग जब भी किसी प्रॉब्लम में फसता है, तो वह अपनी सह पत्रकार प्रेरणा की मदद लेता है। इस बार भी वह प्रेरणा के साथ मिलकर घोटाले की तह तक जाने की कोशिश करता है। उसकी कोशिश सफल होती है या नहीं वह घोटाले का पर्दा फास कर पता है या नहीं इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।
मनोज सर की एक्टिंग लाजवाब थी
मनोज बाजपेई सर की एक्टिंग हमेशा की तरह लाजवाब थी लेकिन कन्नू बहल जो फिल्म के माध्यम से बताना चाहते थे वह कहानी बताने में सफल नहीं हो पाए। उनका स्क्रीन प्ले बहुत ही कमजोर किस्म का था।
इसे भी पढ़ें:- मनोज बाजपेई ने अपनी द फैमिली मैन 3 वेब सीरीज की इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी जानकारी