फिल्म देवा शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की 2024-25 की बहू प्रतिशत फिल्म थी रोशन एंड्रयू के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अपने रिलीज के तीसरे दिन 7.15 करोड़ की कमाई की है। एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा का जिस तरह से प्रमोशन किया गया था लग रहा था फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और शाहिद कपूर के करियर की सबसे दमदार मूवी साबित होगी।
हालांकि फिल्म देवा ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाई 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने अपने पहले दिन 10 करोड़ के आंकड़े को भी टच नहीं किया हालांकि शनिवार के दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई करी। देवा अपने पहले दिन में 5.5 करोड़ कमा पाई थी और
दूसरे दिन 6.4 करोड़ और संडे यानी अपने रिलीज के तीसरे दिन भी अपनी बढ़ोतरी को बरकरार रखा और 7.15 करोड़ कमा कर अभी तक कुल 19.05 करोड़ ही कमा पाई है।
Read More:- Top 10 horror movies in Hindi
इकाई के अंक से दहाई तक नहीं पहुंची एक भी दिन की कमाई
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े को फिल्म से काफी उम्मीद थी जो हर एक एक्टर को अपनी फिल्म से होती ही है लेकिन देवा वह कमाल अभी तक नहीं कर पाई है शनिवार और रविवार हफ्ते के दो ऐसे दिन होते हैं जिनमें कमाई अच्छी खासी देखने को मिलती है लेकिन फिल्म ने तीन दिनों में भी 20 करोड़ को टच नहीं किया।
फिल्म देवा मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक है
फिल्म देवा मुंबई पुलिस फिल्म का रीमेक है जो एक मलयालम फिल्म थी मुंबई पुलिस डायरेक्टर रोशन एंड्रयू की 2013 में आई एक मलयालम फिल्म थी जिसका रीमेक देवा के रूप में 2025 में बनाया गया मुंबई पुलिस में एक्टर सुकुमारन थे।
वहीं देवा में एसीपी देव का किरदार शाहिद कपूर ने निभाया है फिल्म में शाहिद कपूर अपने दोस्त के मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के चलते अपनी याददाश्त भूल जाते हैं पूजा हेगड़े ने भी फिल्म में अपनी कला का जादू अच्छे तरीके से बिखेरा है।
Read More:- top 5 paid actors in bollywood In india