Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Squid Game Season 2 Review: साउथ कोरिया की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज अपना सीजन 2 लेकर आ चुकी है

3 साल के लंबे समय के बाद आखिरकार स्किवड गेम सीजन 2 आ ही गया। जिन लोगों ने स्किवड गेम सीजन वन देख लिया है उनके लिए क्या कुछ खास और नया रहने वाला है आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे:-

पापुलर वेब सीरीज स्किवड गेम आज से ठीक 3 साल पहले 2021 को रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था लंबे इंतजार के बाद 26 दिसंबर को इसका सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया गया है। इसे फैंस न्यू ईयर गिफ्ट भी समझ सकते हैं।

काफी लोगों ने सीरीज को देख लिया है और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन शेयर भी कर रहे हैं। 3 साल के लंबे इंतजार के बाद सीरीज में क्या-क्या नया है सीजन वन से बेहतर बनी है या नहीं चलिए जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:- कार्तिक आर्यन ने 2026 में आने वाली फिल्मों की करी घोषणा 

सीजन वन से कितना अलग है सीजन 2 की कहानी और करैक्टर

जैसा कि हमने सीजन वन में देखा था लोगों से जानलेवा खेल खिलाए जाते हैं, पैसों के लालच में लोग ऐसा करते हैं खिलाड़ियों को मोटी रकम दिखाई जाती है जो उन्हें जीतने पर मिलेगी। बिल्कुल उसी तरह की कहानी सीजन 2 की है। नया यह है कि इसमें खेल और खिलाड़ी सब अलग हैं शिवाय हमारे हीरो सिआंन्ग को छोड़कर।

वह दोबारा स्किवड गेम में फिर से भाग लेता है मगर सिर्फ जीतने के लिए नहीं बल्कि जो लोग इस गेम में फंस जाते हैं उन्हें सही सलामत निकालने के लिए और इस गेम का पर्दाफाश करने के लिए वह ऐसा करता है।

इसे भी पढ़ें:- Bhool bhulaiyaa 3 ott released: सिनेमाघरों में यह फिल्म मिस कर चुके हैं, तो अब घर बैठे देखने का शानदार मौका

सीजन 2 की खास बात

हमारे लीड कैरेक्टर Lee jung jae की एक्टिंग काफी शानदार है। उन्होंने सीजन वन की तरह अपने इमोशन और बेहतरीन एक्सप्रेशन से के साथ काम किया है जो काफी ज्यादा सराहनीय है। इस बार कुछ ऐसे कैरेक्टर भी जोड़े गए हैं जिनसे कहानी काफी ज्यादा रोमांचक बनी है। इस बार कुछ ऐसे जैसे एक मां और उसका बेटा एक साथ खेल रहे हैं एक ट्रांसजेंडर भी है और एक गर्भवती महिला का किरदार भी जोड़ा गया है।

कहीं-कहीं कहानी ट्रैक से उतरती दिख सकती है पुराने फैंस को थोड़ा हताश होना पड़ सकता है। लेकिन कुल मिलाकर कहानी ठीक है। कहानी के अंत में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं जिनसे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका सीजन 3 भी देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें:- बॉर्डर 2 रिलीज डेट: सनी देओल की फिल्म बहुत जल्दी देगी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक, फैंस में खुशी कि लहर

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon