रजनीकांत के फैंस के लिए खुशखबरी थलाइवा अपनी फिल्म जेलर के पार्ट 2 के साथ बहुत जल्द नज़र आने वाले हैं
फिल्म की मेकिंग टीम ने कल जेलर 2 का टीजर लॉन्च कर दिया है जिसमें रजनीकांत दमदार एक्शन अवतार में दिखे
टीज़र को सन टीवी के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है।
टीज़र की शुरुआत में फिल्म के डायरेक्टर को दिखाया जाता है जिसमें दोनों डायरेक्टर सोफे पर बैठे फिल्म की स्टोरी के बारे में बात कर रहे हैं इस बीच शीशा टूटने की आवाज आती है और एक शख्स उनके सामने आकर गिर पड़ता है और फिर गोलियां चलने लगते हैं कई लोग डर के मारे इधर-उधर जख्मी हालत में भागते हुए दिखाई देते हैं और दरवाजे पर दस्तक होती है।
इसे भी पढ़ें:- Ramayana: the legend of rama movie review
रजनीकांत दमदार एक्शन अवतार
थलाइवा यानी रजनीकांत की जिनमें एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में मशीनगन होती है इसके बाद वहां से वह निकल जाते हैं गुंडो का सफाया करने और फिर डायरेक्टर्स आपस में बात कर ही रहे होते हैं तभी उनके पास ग्रेनेड (बम) आकर गिरता है और पूरी बिल्डिंग में जोरदार धमाका हो जाता है।
फिर रजनीकांत के सामने से दीवार को तोड़कर गुंडो से भारी कई गाड़ियां आ जाती है जो रजनीकांत पर बंदूक तान देते हैं फिर क्या रजनीकांत वही करते हैं जो उन्होंने जेलर 1 में किया था अपने चश्मे से स्निपर को इशारा इसके बाद सभी गाड़ियों को स्निपर उड़ा देते हैं।
फिल्म कब हो सकती है रिलीज
आपकी जानकारी के लिए बता दें जेलर 2 रजनीकांत की 2023 में आई फिल्म जेलर का ही पार्ट 2 है जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था देखते हैं जेलर 2 क्या नया इतिहास रचती है फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन ने अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कुछ बात नहीं की है उम्मीद है कि जेलर 2 हमें 2025 में ही परदे पर देखने को मिल सकती है।