5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पुष्पा 2 द रूल आजकल खूब सुर्खियों में बनी हुई है। जिसने अपनी कमाई को लेकर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। फिल्म ने अपने 14वें दिन लगभग 975 करोड़ का टर्नओवर कर लिया है। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की ख़बर के बाद भी सिनेमाघर में अभी भी हाउसफुल है पुष्पा 2
बेबी जॉन: क्रिसमस पर वरुण धवन का एक्शन अवतार
वहीं इसी महीने क्रिसमस के खास मौके पर 25 दिसंबर को वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन रिलीज होने वाली है।जिसे निर्देशित किया है एटली कैलेस जी ने।बेबी जॉन 2016 में आई कैलिस की तमिल फिल्म थेरी का रूपांतरण करके बनाई गई है। जिसकी मुख्य स्टार कास्ट में हमें वरुण धवन, वामिका ग़ाबी, कीर्ति सुरेश, सलमान खान, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव देखने को मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें:- मनोज बाजपेई ने अपनी द फैमिली मैन 3 वेब सीरीज की इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी जानकारी
एसएस राजामौली RRR बिहाइंड और बियोंड का ट्रेलर करेंगे लोंच
वही इन्हीं सबके बीच राजामौली अपनी बनाई बाहुबली, बाहुबली 2, मक्खी, ट्रिपल आर, मगध हीरा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से RRR फिल्म की मेकिंग पर बनी फुटेज को रिलीज करने जा रहे हैं। ट्रिपल आर 2022 मैं रिलीज होने वाली एक जबरदस्त एक्शन एडवेंचर वाली फिल्म थी। जिसकी स्टार कास्ट रामचरण जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने भी अपनी धमाकेदार कमाई के साथ खूब सूर्खियां बटोरी थी।
इसे भी पढ़ें:- Fateh Trailer: सोनू सूद का खतरनाक एक्शन ‘Animal’ को भी देगा कड़ी टक्कर, सोनू सूद दिखेंगे सबसे दमदार अवतार में
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स ने इसकी खूब सराहना की थी क्योंकि इस फिल्म में वह सब कुछ था जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में होता है। चाहे बात करें दोस्ती, देशभक्ति, इमोशंस की इस फिल्म ने दर्शकों के दिल को छू लिया था । ट्रिपल आर की कहानी, डांस नंबर सॉन्ग, वीएफएक्स का बेहतर इस्तेमाल एक्शन सब कुछ काबिले तारीफ था एसएस राजामौली इस फिल्म के निर्देशक थे जो अब ट्रिपल आर बिहाइंड और बियोंड का ट्रेलर 20 दिसंबर को रिलीज करने जा रहे हैं।
ऑस्कर विजेता गाना बना नाचो नाचो
ट्रिपल आर का एक गाना ऐसा भी था जिसने भारत को बेस्ट ओरिजिनल सोंग का ऑस्कर पुरस्कार दिलवाया यह गाना था नाचो नाचो जो केवल भारत ही नही अपितु एशिया का इस श्रेणी में पहला गाना था। जिसे ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया |